आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आये युवक की मौत
बहराइच 23 जनवरी 2019 (ब्यूरो). बीते मंगलवार समय तकरीबन शाम 4.30 बजे रामगांव थाना क्षेत्र के मलुआ भकुरहा गांव के निकट खेत के किनारे चकरोड पर जा रहे साइकिल सवार युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष, कद काठी औसतन, हाथ मे भरत महतो लिखा हुआ है ओम का निशान भी बना हुआ है। नीले रंग का स्वेटर पहने हुए मृतक के साइकिल पर शहद का डिब्बा बंधा है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष रामगांव ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान न हो पाने की दशा में बिना पोस्टमार्टम के शव को 48 घंटे तक नियमानुसार रखा जाता है इस कारण शव का पंचनामा कराकर शव को मर्चरी के सेफ हाउस में रख दिया गया है |
थानाध्यक्ष रामगांव ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान न हो पाने की दशा में बिना पोस्टमार्टम के शव को 48 घंटे तक नियमानुसार रखा जाता है इस कारण शव का पंचनामा कराकर शव को मर्चरी के सेफ हाउस में रख दिया गया है |