Breaking News

व्यापारी परिवारिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन

कानपुर 01 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर ग्रामीण उघोग व्यापार मंडल के तत्वाधान में विनायकपुर उघोग व्यापार मंडल इकाई द्वारा विधा बिहार गंगा बैराज के पास एक व्यापारी परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य व्यापारी परिवारों की आपसी जान-पहचान था। इस दौरान बच्चों व महिलाओं के खेलकूद, अंत्याक्षरी व अन्य मनोरजन के साथ व्यापारी भाइयों ने मिलजुल कर एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देने और एक दूसरे को आगे बढाने की योजना बनाई तथा शपथ ली और सभी को नववर्ष की बधाई दी।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन प्रथम बार किया गया है, जिसमें व्यापारियों के बीच में यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हम व्यापारी व्यापार में व्यस्त होने के कारण एक दूसरे को पहचानते जानते तक नही और यह आयोजन व्यापारियों को एक दूसरे के करीब लायेगा। वहीं गुरूदेव विनायकपुर उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा अब व्यापार मंडल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को भी एक दूसरे से जोडने का कार्य किया जा रहा है जो एक नई तरह की पहल है। कार्यक्रम में मनीष पांडे, नीरज सिंह राजावत, आदित्य श्रीवास्तव, आशीष पांडे, मनोज तिवारी, भानु भदौरिया, रितु पांडे, आलोक वर्मा, अनिल शुक्ला, जितेन्द्र गुप्ता, अखिलेश अवस्थी, ललित यादव, मोनू पांडे, अशरफ सिद्दीकी, मिथिलेश गुप्ता, अंजना, रेख, पूजा राजपूत, दीपाली निषाद आदि मौजूद रहे।