कानपुर - नाले में गिरकर युवक की हुई मौत
कानपुर 10 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर चौराहे पर चाय की दुकान में काम करने वाले युवक की नाले मे गिरकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दादा नगर चौराहे के बगल मे स्थित कुशवाहा चाय वाले की दुकान मे काम करने वाले पिंटू की शराब के नशे में होने के कारण नाले में गिरकर मौत हो गयी। लोगो ने बताया कि पिंटू हमेशा मानसिक तनाव में रहता था जिस कारण वह बहुत दारू पीता था। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची गोविन्द नगर थाना समेत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी की पुलिस व PRV 4736 टू व्हीलर ने प्राइवेट क्रेन बुलवाकर मृतक युवक को नाले से बाहर निकलवाया। जाँच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।