Breaking News

केसरिया हिंदू विहिनी के संस्थापक का गंगा बैराज पर हुआ भव्य स्वागत

कानपुर 16 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल जी एवं उनके साथ आये दीपक जी का गंगा बैराज पर केसरिया हिंदू वाहिनी कानपुर इकाई के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। संस्थापक अतुल कानपुर केसरिया हिंदू वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कानपुर मण्डल सचिव सिद्धार्थ यादव ने बताया कि केसरिया वाहिनी के संस्थापक अतुल तथा दीपक जी का स्वागत कानपुर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है।


सिद्धार्थ ने कहा कि इस देश में हिन्दुत्व के दुश्मनों ने तो कई बार हिन्दुत्व को दबाने का प्रयास किया लेकिन इतिहास गवाह है कि हर बार कोई न कोई विराट व्यक्तित्व धर्म की रक्षा के लिए उठ खडा हुआ। बताया केसरिया हिन्दू वाहिनी से सभी कार्यकर्ता हिन्दू धर्म के सर्वो भवन्ति सुखिनः के मूल आधार पर मानवता को पूजते हुए सबकी सुरक्षा करेगे। लेकिन हिन्दुत्व व हिंदू धर्म पर आघात पहुंचाने वाले, देश के साथ द्रोह करने वालों को बक्शा नही जायेगा। 


इस अवसर पर कानपुर मण्डल महासचिव अभिषेक पाण्डेय, मण्डल सचिव सिद्धार्थ यादव, दीपक सोनकर, राम बाजपेयी, धर्मेन्द्र सिंह, विशाल तिवारी, अर्पित परमार, राहुल श्रीवास्तव, हरीश कुमार कश्यप, यूथ अध्यक्ष अर्पित राय, प्रियंका, दीपक, अजय भदौरिया, वासू, रजत आदि ने अतुल मिश्रा को शाल पहनाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया।