Breaking News

पीएसपी लोहिया के प्रदेश सचिव का किया जोरदार स्वागत

कानपुर 16 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर मंगलवार को खिचडी महाभोज का आयोजन गोविंद नगर स्थित दिवयाशी गार्डन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया युवजनसभा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने सैकडों साथियों समेत प्रदेश सचिव विनोद कुमार प्रजापित का जोरदार स्वागत किया।

         

इस अवसर पर विनोद प्रजापति ने कहा कि उन्हें शिवपाल यादव की तरफ से यह जिम्मेदारी दी गयी है उन पर जो भरोसा दिखाया गया है उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को मकर संक्रान्ति की बधाई दी। कार्यक्रम में पिछडा वर्ग प्रदेश महासचिव ऋषि विश्वकर्मा, गजेन्द्र सिंह यादव, रोहित शास्त्री, गौरव दीक्षित, राम रक्षा यादव, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, आकाश प्रजापति, श्रवण कुमार, राजपाल गौतम, उत्कर्ष शुक्ला, हिमांशु दीक्षित, अभिषेक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।