Breaking News

बच्चों की प्रभात फेरी से होगा गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों का आगाज़

बहराइच 17 जनवरी 2019 (ब्यूरो). गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाय तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता/उत्कृष्टता के साथ आयोजित किये जायें।


तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम व बीडीओ को तथा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झांकी आयोजन कार्यक्रम के अवसर पर कृषि, डूडा, आवास, स्वयं सहायता समूहों, जल निगम, कौशल विकास, नगर निकाय, जिला पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, वन, निर्वाचन, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, माध्यमिक शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, साक्षरता, उद्यान, मद्यनिषेध, नेडा, बैंकिंग एवं सूचना इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। झांकी के माध्यम से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं तथा उपलब्धियों को थीम में शामिल किया जाय।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में कायाकल्प योजना के तहत ऐसे पंचायत भवन, आॅगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों जहाॅ पर अच्छा कार्य हुआ है वहाॅ पर कार्यरत शिक्षकों, ग्राम स्तरीय अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान को सम्मानित कर भव्य स्तर पर गणतन्त्र दिवस मनाया जाय। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2019 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्रातः 08 बजे बच्चों की प्रभात फेरी से होगा। जबकि प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा और संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। प्रातः 09 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों तथा शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा तथा इसी समय इन्दिरा स्टेडियम से पानी टंकी चैराहा से चर्च जेल रोड होते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी। गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से ही पुलिस लाईन में आयोजित होगा। यहाॅ पर भव्य पुलिस परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

गणतन्त्र दिवस के दिन पूर्वान्ह 10 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा तत्पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन, खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जबकि अपरान्ह 12 बजे इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में बार एवं अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। गणतन्त्र दिवस के दिन अपराह्न 03 बजे पुलिस लाईन बहराइच से नगर पालिका परिषद तक पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी तथा स्काउटगाइड का सम्मिलित रूटमार्च एवं साक्षरता मार्च का आयोजन होगा। रूटमार्च के साथ विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी। सांय 06 बजे नगर पालिका परिषद हाल में सार्वजनिक सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष डा. डी.के. सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, एसडीओ वन प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद से रमेश कुमार मिश्र व आदित्य भान सिंह, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।