Breaking News

छात्राओं ने सिखाया वाहन चालकों को यातायात का पाठ

कानपुर 18 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर विधा मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सडक सुरक्षा एवं भीड नियंत्रण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि 80 प्रतिशत सडक दुर्घटनायें चालकों की गलती से ही होती हैं।



राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी डा0 निशा पाठक एवं डा0 अनुपमा के निर्देशन में मोतीझील चौराहे पहुंची। जहां ट्रैफिक इन्सपेक्टर शिव सिंह ने छात्राओं को सडक सुरक्षा, यातायात नियम एवं भीड नियंत्रण विषय पर प्रशिक्षित किया। छात्राओं ने लोगों को दुघर्टना से बचने के लिए मादक पदार्थो का सेवन न करने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, वाहनों पर जरूरत से अधिक भीड न करने, वैध गति से अधिक गति में गाडी न चलाने के लिए समझाया और उन्हें महसूस कराया कि जब वह कानूनों का उल्लघंन करते है तो वे सडकों पर हत्यारे बन जाते हैं, क्योंकि चालकों की गलती से लगभग 80 प्रतिशत सडक दुर्घटनायें होती हैं।