गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से निकाली गयी झांकी
बहराइच 27 जनवरी 2019 (ब्यूरो). गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी स्काउटगाइड के सम्मिलित रूट एवं साक्षरता मार्च के साथ विभिन्न विभागों यथा वन, ग्राम्य विकास, जल निगम, कृषि, पशुपालन, रेशम, उद्योग, बैंक, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पंचायती राज, उद्यान, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा, नगर विकास, नेहरू युवा केन्द्र, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, पी.आर.डी., होमगार्ड, सूचना एवं जन सम्पर्क इत्यादि विभागों की ओर से आकर्षक एवं सुन्दर झांकियाॅ निकाल कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने पुलिस लाईन बहराइच से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी स्काउटगाइड के सम्मिलित रूट एवं साक्षरता मार्च तथा झांकियों के काफिले को रवाना किया जो पुलिस लाईन बहराइच से डिगिहा तिराहा, छावनी, घण्टाघर होते हुए नगर पालिका परिसर बहराइच में आकर समाप्त हुआ। उत्कृष्ट एवं आकर्षक झांकी के लिए जल निगम, बेसिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृज लाल व अजय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।