Breaking News

सकर वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू किया सदाव्रत लंगर

कानपुर 16 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह).  समाजवादी पार्टी की नेत्री व समाज सेविका डा0 नूरी शौकत के सकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज हित में एक ऐसे लंगर का उद्घाटन किया गया जो निरन्तर चलता रहेगा। इस सदाव्रत लंगर का उद्घाटन पूर्व मंत्री उ0प्र0 राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक हाजी इरफान सोलकी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने कहा जहां भाजपा की जनविरोधी सरकारी नीतियों में लोगों का घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं नूरी शौकत ने बहुत सराहनीय कार्य किया है और इसके लिए वह बधाई की पात्र है।


वहीं सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा कि इस लंगर में जो भी सहयोग की आवश्यकता हो वह सदैव सहयोग करते रहेंगे। सकर वेलफेयर सोसाइटी की डा0 नूरी शौकत ने कहा कि मानवता की भलाई के लिए ही अल्लाह ने हमें भेजा है। जितना हम दीन-दुखियों की सेवा करेंगे उतना ही अल्लाह के करीब पहुंचेगे, उनके नजरों में मुकाम बनायेगे। उन्होने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसाइटी 365 दिन 12 बजे से 2 बजे तक लंगर का प्रतिदिन आयोजन करेगी। इस अवसर पर विधायक इरफान सोलंकी, नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खान, पूर्व अध्यक्ष फजल महमूद, नूरी शौकत, रियाज अहमद, आयशा बेगम, दीपा यादव, नीतू खुराना, संजय सिंह, रीना शर्मा, निखिल मैसी, राजेन्द्र मोबाइल, मोहसिन खान, नूर आलम, मोहित शुक्ला आदि मौजूद रहे।