यूपी पुलिस का प्रशिक्षण कानपुर में, आई.जी ने किया औचक निरीक्षण
कानपुर 10 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). उत्तर प्रदेश पुलिस अब और भी हाईटेक हो रही है जिसकी तैयारी के चलते कानपुर के नारायणा कॉलेज रतनपुर में उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में तकरीबन पुलिसकर्मी आठ से दस घंटे रहकर प्रशिक्षण करते हैं।
अब उत्तर प्रदेश की पुलिस हाईटेक दिखेगी, जिसमे डायल 100 के पुलिस कर्मी को विशेष तकनीकी से अवगत कराया जा रहा है। औचक निरीक्षण करने पहुंचे कानपुर के आई.जी अविनाश चंद्र ने बताया कि डायल 100 के पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण इसलिए कराया जा रहा है जिससे पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन होने वाली समस्या से निजात मिले। बताया कि डायल 100 के पुलिस कर्मी अब गाड़ी में नहीं सो सकेंगे और लड़ाई झगड़ों के मामलों पर पहले डायल 100 सायरन बजाकर तत्काल पहुंचेगा।