सचेण्डी में वांछित अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
कानपुर 02 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर एसएसपी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सचेंडी पुलिस को शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है।
सचेंडी थाना क्षेत्र के भैरमपुर पुल के पास सोमवार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सचेंडी एसओ राघवेंद्र सिंह ने चोरी के मामलों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी बिनौर गांव निवासी मलखान सिंह के पुत्र राजा सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।