Breaking News

सहकारिता मंत्री ने किया ध्वजारोहण, परेड ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण के लिए 25 लाख देने की घोषणा

बहराइच 27 जनवरी 2019 (ब्यूरो). गणतन्त्र दिवस पूरे जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सरकारी, गैर सरकारी तथा शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और देश की एकता सम्प्रभुता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों का शुभारम्भ नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी प्रभात फेरी से हुआ। मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जहाॅ पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस परेड की सलामी ली। 


समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वर्मा ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास व्यवस्था एवं शासन के साथ-साथ विश्व का सबसे मज़बूत लोकतन्त्र है। हम लोग एक ऐसे सुदृढ़, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के नागरिक हैं जिसके पास अपने मौलिक अधिकार भी हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वर्मा ने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले डा. भीमराव रामजी आम्बेडकर के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोस जैसे महान विभूतियों की यादों से जुड़े स्थलों का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्वतन्त्रता और अनुशासन के बिना तरक्की संभव नहीं है इसलिए संविधान में जहाॅ हमारे मौलिक अधिकारों का उल्लेख है वहीं हमारे लिए कुछ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। इसलिए हम सभी को स्वयं भी रूल आफ लाॅ का पालन कर देश को विश्व का अग्रणी देश बनाये जाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। 


श्री वर्मा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण के लिए अपनी निधि से रू. 25 लाख की धनराशि प्रदान किये जाने की घोषणा भी की। पुलिस परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज टी.पी. द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन रमाकान्त पाण्डेय व उप निरीक्षक दयानन्द यादव ने किया। जिसमें कुल 08 प्लाटून सम्मिलित हुए प्रत्येक प्लाटूनों के प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक थेे। इसके अतिरिक्त परेड में मोटर साइकिल दस्ता, एक्शन मोबाइल, रेडियो शाखा, फायर सर्विस, डायल 100, स्वाट टीम, एण्टी रोमियो एवं क्यू.आर.टी. के वाहनों सहित पीएसी, होमगार्ड्स व फायर सर्विस के जवान भी सम्मिलित रहे। 


समारोह के दौरान बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, सेवेन्थ डे इण्टर कालेज, पुलिस लाइन मार्डन स्कूल, सेन्ट नाबर्ड तथा गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक समूह नृत्य, डांस व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सरदार सर्वजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार व अन्य न्यायिक अधिकारी, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह व अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, बड़ी संख्या में आमजन, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।