फिल्म 'शूट आउट एट कानपुर' के कलाकारों का हुआ भव्य स्वागत
कानपुर 27 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). इंटरनेशनल फिल्म शूट आउट एट कानपुर जो कि अधिकतम दृश्य में कानपुर को लेकर बनी है।ये पिछले कई महीनों से कानपुर के कई हिस्सों में जैसे जेके मंदिर, बिठूर, सरसैया घाट, गंगा बैराज समेत अन्य हिस्सों में शूट हो रही थी। फिल्म के प्रोडयूसर नीरज विश्वकर्मा ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी जाकर फ़िल्म के कई भागों की शूटिंग पूरी की। अमेरिका के कई हॉलीवुड अभिनेताओं के साथ मे प्रोडयूसर नीरज विश्वकर्मा जी ने इस फिल्म को पूरा किया है।
आप को बताते चले की फिल्म के ऑफिसियल गाने को कानपुर ,मुम्बई और यूपी के प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर शूट किया गया है। और वही नवम्बर 2018 को फिल्म का ऑफिसियल गाना अमेरिका के रेडियो स्टेशन *रेडियो मिर्ची 1310* पर लॉन्च किया जा चुका है। बीते शुक्रवार को कानपुर के फजलगंज मरियमपुर कॉलेज वाली रोड में स्थित हवेली रेस्टोरेंट मे फिल्म शूट आउट एट कानपुर के ऑफिसियल गाने को रिलीज किया गया। जिसके उपलक्ष्य में अमेरिका के मीडिया पार्टनर साथ ही रोल निभा रहे वारिन्दर जीत का कानपुर आगमन पर स्वागत समारोह के साथ-साथ भव्य सम्मान किया गया।
प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा एक्टर वारिन्दर जीत उभी ने फिल्म की कई खूबियाँ बताई और कहा कि इस फिल्म के द्वारा कानपुर के टैलेंट को बाहर भटकने की जरूरत नहीं है। फिल्म के जरिये कानपुर के युवा टैलेंट को यहाँ अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया है। वहीं ये भी बताया कि फिल्म के जरिये कानपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया गया है। साथ ही इस स्वागत समारोह में फिल्म शूट आउट एट कानपुर की टीम, डायरेक्टर तथा प्रोडयूसर, द्वारा अमेरिकन अभिनेता वारिन्दर जीत उभी, समाज सेवी राकेश निगम, उमेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह यादव और अन्य वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर एसआर फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म शूट आउट एट कानपुर के मुख्य अभिनेता शिव कुमार विशवकर्मा, मुख्य अभिनेत्री मुस्कान खातून, प्रडयूसर नीरज विशवकर्मा, डायरेक्टर चंदन जयसवाल, डी ओ पी अनुपम जायसवाल, अभिनेता रघु मुखिया, अभिनेत्री सुषमा सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर अभय शर्मा, को प्रोड्यूसर क्षितिज सिंह, अभिनेता आदित्य सिंह, संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदुमन शर्मा, गौरव शुक्ला, सचिन गुप्ता, हीर पैलेस मैनेजर आशीष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।