सुपर डांसर-3 के मेगा ऑडिशन में कानपुर के रिदम का जलवा
कानपुर 10 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). सुपर डांसर-3 के मेगा ऑडिशन में कानपुर के रिदम ने जलवा दिखाया है। पांच साल के रिदम ने अपने डांस से सभी को जमकर झुमाया। शो के एंकर के गेटअप में आकर उन्होंने शिल्पा शेट्टी को खूब हंसाया। हालांकि मेगा ऑडिशन में रिदम का चयन भले ही नहीं हो पाया हो लेकिन उन्होंने सभी का खूब का मनोरंजन किया।
कानपुर बर्रा जरौली निवासी डॉ. सुशील कुमार और शिल्पी के बेटे रिदम मात्र पांच साल के हैं। केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में कक्षा एक के छात्र रिदम ने पांच साल की उम्र में ही कई पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं। पीजीआई में तैनात डॉ. सुशील कहते हैं कि रिदम जब छह महीने का तभी उसके पांव म्यूजिक पर थिरकते थे। उसी को देखते हुए उसे डांस क्लास में डाला। पीफीसी फिल्म प्रोडक्शन धमाल इंडिया डांस में पहला, डांस कानपुर डांस सीजन टू में तीसरा, सफर चैंपियनशिप में दूसरा और गौवांजलि कार्यक्रम में दूसरा पुरस्कार मिला। डॉ. सुशील ने बताया कि सुपर डांसर-3 के स्टूडियो राउंड में रिदम का चयन होने के बाद मेगा ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया गया। छह जनवरी को एक चैनल पर ऑडिशन का शो प्रसारित किया गया। शो में रिदम ने सभी का खूब मनोरंजन किया। हालांकि उसका चयन अगले राउंड के लिए नहीं हो सका।