मीट के पैसे न देने पर भड़के दुकानदार ने सिपाही को मारा डंडा
कानपुर 14 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के गोविंद नगर में शनिवार रात मीट के पैसों को लेकर दुकानदार अनिल और एक सिपाही के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अनिल ने सिपाही को डंडे से पीट दिया। बचाव में सिपाही ने भी खूब हाथ-पैर चलाए। पुलिस अनिल को पकड़ कर थाने लेकर आ रही थी तो रास्ते में अनिल के कर्मचारियों व आसपास के लोगों ने पुलिस कर्मियों को घेर कर धक्का-मुक्की की व थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने भीड़ को लाठियां पटक कर खदेड़ दिया।
गोविंद नगर में नटराज टॉकीज के पास अनिल की मीट की दुकान है। रात में गोविंद नगर थाने के सिपाही गोविंद ने 640 रुपये का मीट खरीदा। 500 रुपये देकर कहा कि बाकी पैसा रविवार को दे देगा। इस पर विवाद हो गया। आरोपों के अनुसार अनिल ने सिपाही को डंडा मार दिया। सिपाही ने यूपी-100 और थाने में फोन कर सूचना दी। थाने के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर आरोपी अनिल को दबोच लिया। पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने की तरफ जा रहे थे, तभी भीड़ ने हंगामा किया व पुलिसकर्मियों को घेर कर धक्का-मुक्की कर दी। थाने के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने भीड़ को लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।