Breaking News

सुजौली पुलिस ने बरामद की 525 लीटर अवैध कच्ची शराब

बहराइच 10 जनवरी 2019 (ब्यूरो). जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नानपारा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सुजौली पुलिस द्वारा आज बिछिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 52250 डाउन पैसेंजर को चेक किया गया तो एक बोगी से 8 बोरियों में ट्यूब में भरी हुयी करीब 525 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।


इस दौरान अभियुक्त रंगीलाल निवासी खैरटिया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी व उसके दो अन्य साथी ट्रेन से उतरकर जंगल की तरफ भाग गए काफी तलाश करने पर नहीं मिले उक्त शराब बरामदगी के पर स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 4/19 धारा 60 आबकारी  अधिनियम बनाम रंगीलाल निवासी खैरटिया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी व दो व्यक्ति  अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत  किया गया बरामदगी टीम में निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, एसआई राजकिशोर, कांस्टेबल  महीप कुमार शुक्ला,  कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल रघुवीर प्रसाद, कांस्टेबल विनोद गुप्ता, थाना सुजौली जनपद बहराइच शामिल रहे।