Breaking News

जिलाधिकारी ने की आगामी लोक सभा निर्वाचन की समीक्षा हेतु बैठक

कानपुर 10 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी एसडीएम/आरओ, समस्त ACM  को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समूह एकत्र होने वाले स्थानों जैसे माल, बड़े बाजारों आदि में ईवीएम व वीवीपैट का डेमो किया जाये। लोगों की जिज्ञासाओं को उनके अनुरूप संतुष्ट किया जाये।


पंत ने कहा कि अति संवेदनशील, संवेदनशील व 90% से अधिक पोलिंग वाले स्थानों के संबंध में सही होम वर्क करके चिन्हित किया जाये। यदि किसी क्षेत्र में लोगों को डराने, धमकाने एवं जाति/धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वालों की जानकारी व शिकायत मिलती है तो प्रभावी कदम उठाएं बिना किसी भेदभाव के कार्यवाई का संदेश लोगों के बीच में जाना चाहिये। उपजिलानिर्वाचन अधिकारी हरी सिंह ने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में मतदान के संबंध में जागरूक किया गया है। सभी आरओ के 2-2 कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट का सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण देंगे बैठक में आईएएस /जॉइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।