अभद्र टिप्पणी पर नमो सेना ने अजीत सिंह का पुतला फूंका #KhulasaTV
कानपुर 12 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). नमो सेना कानपुर नगर द्वारा चैधरी अजीत सिंह का पुतला दहन कोकाकोला चौराहे पर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मथुरा कोंसी कला रैली के दोरान मोदी, योगी सहित स्मृति इरानी पर अभद्र टिप्पणी की और राजनीति में भाषा की मर्यादा को तोडकर महिला का अपमान किया। जिससे नमो सेना के कार्यकर्ता बरदास्त नही करेंगे।
नमो सेना के कार्यर्कताओं ने मांग करते हुए कहा कि चैधरी अजीत सिंह तत्काल प्रधनमंत्री सहित देश से खेद प्रकट कर माफी मांगे। कहा विपक्ष के सारे नेता घबड़ाकर मोदी व योगी पर जो टिप्पणी कर रहे है यह उनकी घबराहट को प्रकट करता है और उन्हे एक महिला नेता स्मृति ईरानी र्बदास्त नही हो रही है। इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का ये अपमान नही सहेगा, भारतीय नौजवान आदि नारे लगा रहे थे। पुतला दहन में जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डे, श्रीओम द्विवेदी, संजू गुप्ता, रोहित अग्निहोत्री, प्रदीप मिश्रा, अरविन्द त्रिपाठी, अनूप गुप्ता, विशु गुप्ता, मोहित मिश्रा, सुधीर मिश्र, सौरभ शुक्ला, संदीप बाजपेई आदि मौजूद रहे। वहीं जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने कहा मोदी और योगी की लोकप्रियता से विपक्ष बौखला गया है और चोर चोर मौसेरे भाई मिलकर मोदी को हराने का सपना संजो रहे है जो कभी पूरा नही होगा।
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.