Breaking News

मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी ने मरीजों को बांटे कम्बल

कानपुर 02 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गरीब मरीजों को सर्दी में मदद व राहत देने के उद्देश्य से आज कानपुर ह्रदय संस्थान परिसर में कैंप लगाकर मरीजों को कम्बल का वितरण किया गया।


इस अवसर पर संस्था की सचिव अनुराधा सिंह ने कहा कि सर्दी में ह्रदय के मरीजों की संख्या बढती है और उसमें गरीब, अमीर सभी शामिल होते हैं लेकिन गरीबों को बीमारी के कारण बड़ी परेशानी होती है। कहा कई मरीजों के पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त कपडे नहीं थे, इसलिए उनकी पीडा को समझते हुए संस्था द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 300 से अधिक मरीजो को कम्बल दिया गया। पदाधिकानियो में अनुराधा सिंह, मिनी सक्सेना, सौरभ सोनकर, श्याम तिवारी, संगीता सिंह ने ह्रदय रोग संस्था के निदेशक व सभी डाक्टरो व कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।