नाला चौड़ीकरण बना पेड़ों के लिए मुसीबत #KhulasaTV
कानपुर 23 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). जहां एक तरफ यूपी की योगी सरकार जगह जगह पेड़ लगवा कर वृक्षारोपण करवा रही हैं। जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित होने से बच सके। वही दूसरी तरफ कुछ लोग हरे भरे पेड़ों को उखाड़ने में लगे हैं।
काकादेव रानी गंज वार्ड 30 का मामला सामने आया है जहाँ एक ओर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सरकार पौधरोपण को तवज्जो दे रही हैं वहीं दूसरी ओर विकास के नाम पर पेड़ों की ही बलि देने के लिए पार्षद व नगर निगम कर्मी आमादा हैं। पाइप डालकर या नाले को लगभग 1 फिट घुमाकर भी पेड़ों को बचाया जा सकता है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार बोरवेल के लिए यदि नाले को घुमाया जा सकता है तो पेड़ों के लिए क्यों नहीं।