Breaking News

दुर्गेश्वर और दिव्यांशी ने दो स्वर्ण दो कांस्य सहित शहर को दिए चार मेडल

कानपुर 23 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). जू जित्सु उत्तर प्रदेश संघ व मथुरा जू जित्सु संघ द्वारा दो दिवसीय जू जित्सु उत्तर प्रदेश स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन गणेशरा स्टेडियम मथुरा में हुआ। प्रतियोगिता में कानपुर नगर समेत कई जिलों के खिलाड़ियों ने दोनों विधाओं में लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और आगामी अप्रैल में बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना चयन सुनिश्चित कराया। 


प्रतियोगित नॉर्थ इंडिया के सह सचिव व एशियन प्लेयर श्री विनय जोशी, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव अमित अरोड़ा, सह सचिव मोहित तथा उत्तर प्रदेश टीम कोच पवन सिरोही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वहीं शहर के दोनों ही वर्ग फाइटिंग सिस्टम और ने वाजा में दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने दो गोल्ड मेडल और वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की छात्रा दिव्यांशी श्रीवास्तव ने दो ब्रांज मेडल जीते। कुल चार मेडल शहर की झोली में आये।