बीडीओ करायेंगे स्वच्छ, सुन्दर शौचालय अभियान को सुचारू रूप से संचालित
बहराइच 08 जनवरी 2019 (ब्यूरो). जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों में भारत सरकार द्वारा 01 जनवरी 2019 से संचालित स्वच्छ, सुन्दर शौचालय अभियान को सुचारू रूप से संचालित करते हुए समस्त गतिविधि की दैनिक रिपोर्ट एवं 20 एमबी से अधिक क्षमता की फोटोग्राफ्स जिला पंचायत राज अधिकारी, बहराइच के कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराते हुए भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड कराना सुनिश्चित करायें।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 01 जनवरी 2019 से स्वच्छ, सुन्दर शौचालय अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जिसके द्वारा परिवारों को अपने शौचालयों की बेहतर रंगाई-पुताई करते हुए नये रंग-रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। यह अभियान 01 से 31 जनवरी 2019 तक चलेगा। जिसमें स्वच्छ, सुन्दर शौचालय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी एवं सर्वाधिक शौचालयों की रंगाई-पुताई करने वाले जनपद के साथ-साथ रचनात्मक रंगाई-पुताई करने वाले व्यक्तिगत परिवारों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। योजनान्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा चयनित व्यक्तिगत शौचालय वाले परिवारों एवं सर्वाधिक शौचालय की रंगाई-पुताई करने वाले जनपद एवं राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा।