Breaking News

स्टाॅक एक्सचेंज सभागार में स्मृति सम्मान समारोह एवं काव्य संगमन का हुआ आयोजन

कानपुर 01 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). पं0 प्रमोद कुमार मिश्र की स्मृति में डा0 शीतल बाजपेयी के संयोजन में आज कानपुर स्टाॅक एक्सचेंज सभागार में स्मृति सम्मान समारोह एवं काव्य संगमन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 इंद्र मोहन रोहतगी ने किया।


अमित मिश्रा के स्वागत भाषण के उपरांत कवि डा0 कमलेश द्विवेदी के संचालन में व डा0 विनोद त्रिपाठी की अध्यक्षता में काव्य संगमन ने अपने ऊंचाईयां तय की। इस अवसर पर गीतकार शिव कुमार सिंह कुंवर, कमलेश शर्मा, भावना तिवारी, सुमित दिलकश, यश दुबे, शिवम शर्मा ने काव्यपाठ से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मधु मिश्र, सुरेन्द्र गुप्त, डा0 राजीव मिश्र, डा0 प्रभात बाजपेयी, डा0 सुषमा त्रिपाठी के साथ तमाम साहित्कार उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन अानंद मिश्र ने किया।