Breaking News

आशा वेलफेयर सोसायटी ने कराया कंबल वितरण

कानपुर 14 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के कई लोग और संस्थाऐं हमारी बीच ऐसी भी हैं जो गरीबों, मजलूमों और परेशान लोगों के लिए समाज में रहकर कार्य करती रहती हैं। ऐसी संस्थायें हमें असहाय और निर्बल लोगों की निरन्तर सहायता करने की प्रेरणा भी देती हैं। शहर में दर्जनों समाजसेवी संस्थायें हैं जो समाज के हित के लिए अग्रणी रूप से कार्य कर रही हैं, उनमें से एक आशा वेलफेयर सोसायटी जो अपना सामाजिक दायित्व तत्परता से निभा रही है, सोसायटी के सदस्‍यों द्वारा आज कंबल वितरण किया गया।



आशा वेलफेयर सोसायटी की सेक्रेटरी मिनी सक्सेना के नेतृत्व में मकर संक्रान्ति के अवसर पर 101 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। संस्था के सदस्य आवास विकास की झुग्गी झोपडियों में पहुंचे। साथ ही वृद्धा आश्रम पहुंचकर 101 कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर मिनी सक्सेना ने कहा मकर संक्रान्ति के अवसर पर जब लोग खिचडी व अन्य खाद पदार्थो का दान करते है ऐसे में कंबल का दान महादान है। इस दौरान सोसायटी की अनुराधा सिंह, श्रानेन्द्र सिंह, श्याम तिवारी, सौरभ सोनकर आदि मौजूद रहे।