जे.के कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों को किया फल वितरण
कानपुर 19 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). अर्थ सेवा धाम परिवार समिति के संरक्षक मंजुल गोपाल के नेतृत्व में समिति के सभी सदस्यों ने राजकीय जे.के कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों को जूस, नमकीन, बिस्कुल आदि खाद सामग्री व फल का वितरण किया।
इस दौरान संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अर्थ परिवार ने कैंसर पीडितों की सहायता का बीड़ा उठाया है और समय समय पर कैंसर पीडितों की सहायता के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रम करता रहता है। बताया भविष्य में भी कैंसर पीडितों के सहायतार्थ जो भी अधिक से अधिक संभावना होगी सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, आलोक शर्मा, राहुल सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, डा0 अनुज श्रीवास्तव, जितेन्द्र बोदी, अशोक जैन, संजय शुक्ला, मनोज, राजेश श्रीवास्तव, वरूण वर्मा, संत्य सिंह, राहुल सिंह, डा0 अनुपमा जैन आदि उपस्थित रहे।