AIRA की बैठक में हुआ 25 नये पदाधिकारियों का मनोनयन
कानपुर 19 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स
एसोसिएशन उर्फ AIRA एसोसिएशन के सदस्यों की अति आवश्यक बैठक आज आईरा कार्यालय
गीतानगर में सम्पन्न हुयी। बैठक में कुछ नये पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया साथ ही कई पदाधिकारियों को प्रमोशन भी प्रदान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संस्था के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने कहा कि संस्था के विकास के लिये अनुशासनहीनता के मामलों पर कठोर कार्यवाही करना जरूरी हो गया है, इसलिये अनुशासनहीनता के मामलों को जांच टीम को सौंपा जायेगा जो जांच के उपरान्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। यह भी कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इस संदर्भ में पीडित पत्रकारों को हर सम्भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। पीडित पत्रकार आईरा के हेल्पलाइन नम्बर 9410900900 पर सहायता हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
श्री निगम ने बताया कि आईरा के चेयरमैन श्री तारिक ज़की जी की अनुशंसा पर संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये कई सदस्यों को आज नयी जिम्मेदारी प्रदान की जा रही है। जिनमें उमेश शर्मा (प्रबन्ध सम्पादक - जन एक्सप्रेस) को प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपाल गुप्ता (वरिष्ठ संवाददाता - राष्ट्रीय स्वरूप) को प्रदेश सचिव, डा. विपिन शुक्ला (सम्पादक - कलम साप्ताहिक) को प्रदेश सचिव, विकास अवस्थी (सम्पादक - शहर दायरा न्यूज) को प्रदेश संयुक्त मंत्री, संजय शर्मा (सम्पादक - खुलासा कानपुर) को प्रदेश संयुक्त मंत्री, फैसल हयात (सम्पादक - उघोग नगरी टाइम्स) को प्रदेश प्रवक्ता, अजय श्रीवास्तव ( सम्पादक - वान्टेड समाचार) को आईरा सलाहाकार परिषद का अध्यक्ष, गिरीश शुक्ला 'शीलू' (सम्पादक - हिन्दुस्तान टुडे) को आईरा अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष, धर्मेन्द्र सिंह (सम्पादक - ग्लोबल इण्डिया टीवी) को कानपुर मण्डल अध्यक्ष, उपेन्द्र अवस्थी (सम्पादक - इण्डिया 19 न्यूज) को कानपुर मण्डल महामंत्री, महेश प्रताप सिंह (संवाददाता - खुलासा टीवी) को मण्डल वरि. उपाध्यक्ष, विजय यादव (सम्पादक - आईपीएन न्यूज) को मण्डल उपाध्यक्ष, निजामुद्दीन इदरीसी (सम्पादक - मीरपुर टाइम्स) को मण्डल उपाध्यक्ष, अखिलेश त्रिवेदी (ब्यूरो प्रमुख - समय व्यूज) को मण्डल मंत्री, मो. मोहसिन सिद्दीकी (सम्पादक - मोहसिन टाइम्स) को मण्डल मंत्री, मोमिन अली (सम्पादक - सामाजिक आचरण) को मण्डल संगठन मंत्री, सैय्यद आरिफ (उप सम्पादक - एक्सट्रा न्यूज) को मण्डल प्रचार मंत्री, दीपक गौड़ ( संवाददाता - आज का कानपुर) को मण्डल कार्यसमिति सदस्य, नूरूल अनवार (सम्पादक - पोल खोल न्यूज) को मण्डल कार्यसमिति सदस्य, सौरभ त्रिवेदी (क्राइम हैड - लाइट ऑफ नेशन) को मण्डल कार्यसमिति सदस्य, सुशील उत्तम (उप सम्पादक - हिन्दुस्तान टुडे) को मण्डल कार्यसमिति सदस्य, वीरेन्द्र शर्मा (संवाददाता - दैनिक पब्लिक स्टेटमैन्ट) को जिला प्रवक्ता, सूरज कश्यप (संवाददाता - आज का कानपुर) को जिला कार्यसमिति सदस्य, चांद खान (संवाददाता - शहर दायरा न्यूज) को जिला कार्यसमिति सदस्य, दिलशाद अहमद (संवाददाता - कीलाइन टाइम्स) को जिला कार्यसमिति सदस्य पद पर नियुक्त किया गया।