गन्ने के ओवरलोड ट्रक ने ली एक बच्चे की जान, सात अन्य गंभीर रूप से घायल
बहराइच 14 जनवरी 2019 (ब्यूरो). जनपद के हरदी थाना अंतर्गत बहोरिकपुर में पारले चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र स्थापित है जहां से शाम 5:30 बजे के आस पास एक ट्रक पारले चीनी मिल के लिए गन्ना ओवर लोड करके निकली ट्रक इतनी ओवरलोड थी कि क्रय केंद्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर कपूरपुर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची शिवानी 1 वर्ष पुत्री रिंकू की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।
घायलों में सुमिरन की 70 वर्षीय पत्नी, बंदना 28 वर्ष पत्नी अजय कुमार व इन्हीं के बच्चे सीमा 7 वर्ष, मोहित 4 वर्ष, सुमन 6 वर्ष, तथा अजय कुमार के बच्चे अर्चना 3 वर्ष, गौतम 5 वर्ष, सभी सभी रिंकू के द्वार पर बैठकर आग ताप रहे थे तभी ओवरलोड ट्रक अचानक पलट गई जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए और एक की मौत और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया है उनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है |
प्रशासन और पुलिस हमेशा जब भी रूटीन चेकिंग पर होते हैं या चौराहों पर चेकिंग लगाते हैं तो हेलमेट नहीं तो चालान नंबर प्लेट पर नंबर नहीं तो चालान ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो चालान आरसी नहीं तो चालान सब कुछ है तब भी जुर्माना और चालान परंतु पुलिस प्रशासन इस और कभी ध्यान नहीं देता की ओवरलोडिंग के चलते कितनी दुर्घटनाएं और एक्सीडेंट अक्सर होते हैं जिसकी वजह से कई जाने जाती हैं और कई लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है इस पर अंकुश लगाना जरूरी है |
10 टन की क्षमता वाले ट्रक पर 20 टन का भार लोड करके चलना कितना जोखिम भरा है इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता 10 सवारियों को बैठाने की छमता वाली गाड़ियों पर 20 सवारियों को बैठाकर चलने वाली गाड़ियों पर अंकुश लगाना और उन पर ध्यान देना किसी को नहीं आता हां अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा चालान और जुर्माना करके अपनी वाहवाही लूटना पुलिस प्रशासन का रोज मर्रे का कार्य है जो आसानी से निपटा लेते हैं और वाहवाही लूट कर अपना बखान करते हैं |
घायलों में सुमिरन की 70 वर्षीय पत्नी, बंदना 28 वर्ष पत्नी अजय कुमार व इन्हीं के बच्चे सीमा 7 वर्ष, मोहित 4 वर्ष, सुमन 6 वर्ष, तथा अजय कुमार के बच्चे अर्चना 3 वर्ष, गौतम 5 वर्ष, सभी सभी रिंकू के द्वार पर बैठकर आग ताप रहे थे तभी ओवरलोड ट्रक अचानक पलट गई जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए और एक की मौत और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया है उनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है |
प्रशासन और पुलिस हमेशा जब भी रूटीन चेकिंग पर होते हैं या चौराहों पर चेकिंग लगाते हैं तो हेलमेट नहीं तो चालान नंबर प्लेट पर नंबर नहीं तो चालान ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो चालान आरसी नहीं तो चालान सब कुछ है तब भी जुर्माना और चालान परंतु पुलिस प्रशासन इस और कभी ध्यान नहीं देता की ओवरलोडिंग के चलते कितनी दुर्घटनाएं और एक्सीडेंट अक्सर होते हैं जिसकी वजह से कई जाने जाती हैं और कई लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है इस पर अंकुश लगाना जरूरी है |
10 टन की क्षमता वाले ट्रक पर 20 टन का भार लोड करके चलना कितना जोखिम भरा है इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता 10 सवारियों को बैठाने की छमता वाली गाड़ियों पर 20 सवारियों को बैठाकर चलने वाली गाड़ियों पर अंकुश लगाना और उन पर ध्यान देना किसी को नहीं आता हां अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा चालान और जुर्माना करके अपनी वाहवाही लूटना पुलिस प्रशासन का रोज मर्रे का कार्य है जो आसानी से निपटा लेते हैं और वाहवाही लूट कर अपना बखान करते हैं |