पनकी CISF ग्राउंड का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
कानपुर 04 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी स्थित पुराने पावर प्लांट परिसर में 660 मेगावाट के पावर प्लांट की शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाना तय हुआ है। लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर आ रहे हैं। माह के अंतिम सप्ताह में उनकी जनसभा होगी। पीएमओ से प्रशासन को मिले निर्देश के तहत बृहस्पतिवार को कानपुर डीएम विजय विश्वास पन्त और एसएसपी अनंत देव ने पनकी CISF ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस मौके पर पनकी महाप्रबंधक बी.पी कटियार, सीआईएसएफ उप कमांडेंट ए.के सिंह व पनकी पुलिस मौजूद थी।