कुंभ मेले में देशी और विदेशी मेहमान करेंगे दिव्यता और भव्यता के दर्शन - डिप्टी CM
प्रयागराज 01 जनवरी 2019. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज एक वार्ता में कहा कि 15 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रहे प्रयागराज कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा. सरकार ने दुनिया के लगभग सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही साथ देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को कुंभ में आने का न्यौता भेजा है. कुंभ मेले में आने वाले सभी देशी और विदेशी अतिथियों का स्वागत करने के लिए सरकार तैयार है.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार कुंभ में देश-विदेश से आने वाले अतिथियों का अतिथि देवो भव: की भावना से स्वागत करेगी. उन्होंने कहा है कि मुख्य स्नान पर्वों को छोड़कर कुम्भ में देश-विदेश से आने वाले लोगों को कुम्भ की दिव्यता और भव्यता के दर्शन होंगे. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि 2019 के कुम्भ मेले को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है।