Breaking News

दो मजदूरों की जान का दुश्मन बना तेज रफ़्तार ट्रक #KhulasaTV

बहराइच 17 जनवरी 2019 (ब्यूरो).  थाना फखरपुर अंतर्गत ग्राम झुड़िया अलादादपुर के पास बुद्धवार को शाम करीब 07 बजे साईकल से FCI गोदाम पर काम करने जा रहे 4 व्यक्तियों को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज, थाना प्रभारी फखरपुर व थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा मौके पर पहुंच घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बहराइच रवाना किया गया।


जानकारी के अनुसार शिवम सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी गायघाट दाखिला मलूकपुर थाना फखरपुर जिला बहराइच उम्र करीब 18 वर्ष तथा ढेला सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह नि0 निवासी गायघाट दाखिला मलूकपुर थाना फखरपुर जिला बहराइच उम्र करीब 23 वर्ष की आज हुयी दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा 2 अन्य व्यक्ति दिनेश सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी गायघाट दाखिला मलूकपुर थाना फखरपुर जिला बहराइच उम्र करीब 20 वर्ष तथा वासुदेव सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी गायघाट दाखिला मलूकपुर थाना फखरपुर जिला बहराइच गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही गाँव और परिवार में हाहाकार और कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल एवं जिला चिकित्सालय की तरफ भागे | घटना के बाद मौके से ट्रक फरार हो गया था तथा काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज, थाना प्रभारी फखरपुर व थाना प्रभारी को0 देहात द्वारा मौके पर पहुंच घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बहराइच रवाना किया गया तथा मृतकों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर उन की डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज थाना प्रभारी फखरपुर थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा भीड़ को समझा बुझाकर शान्त कराया गया तथा नेशनल हाईवे की यातायात व्यवस्था पुनः व्यवस्थित की गई ।