Breaking News

सांसद को ज्ञापन देकर बतायी जनता की परेशानी #KhulasaTV

कानपुर 22 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जनता के आने-जाने का मार्ग बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर सलमान कुरैशी, एमएच खान, आरिफ खान एडवोकेट, मोहम्मद शोएब खान, जियाउल हक, निशाल मलिक, मोहम्मद जीशान आदि ने सांसद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की और उन्हें समस्या निवारण के लिए एक ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा पूर्व में सितम्बर 2014 को जिलाधिकारी द्वारा मण्डलीय रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे को भेजे गये पत्र, जिसमें जनता के लिए 12 मीटर की चौडाई में मार्ग को छोडते हुए बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण कराने का आदेश एवं नक्शा था। लेकिन उसे दरकिनारे करते हुए रेलवे द्वारा आवागमन का मार्ग बंद करा दिया गया। इस सम्बन्ध में सांसद मुरली मनोहर जोशी को अवगत कराते हुए उन्हें आदेश और नक्शा दिखाकर आवश्यक मार्ग के लिए मांग की गयी। सारी स्थिति से अवगत होकर सांसद मुरली मनोहर ने कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।