मण्डलायुक्त ने ग्रीनपार्क का किया औचक निरीक्षण #KhulasaTV
कानपुर 22 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने सोमवार को ग्रीनपार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि हास्टल के सामने जो खाली जगह है उसका प्रयोग खेलकूद के लिये नहीं हो रहा है।
मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इस जगह को उपयोग में ले कर यहां हाकी के प्रेमियों के लिये मैदान बनवा दिया जाये। उन्होंने साथ चल रहे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी को निर्देशित किया कि वह और उनके सहयोगी अभियन्ता मिलकर उक्त मैदान की रूपरेखा तैयार करें और उस प्रोजेक्ट को मुझे भी दिखा दें। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही प्रोजेक्ट तैयार कराकर हाकी का मैदान बनाना आरम्भ कर दिया जायेगा।