धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयन्ती
लखनऊ 17 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). लखनऊ के चारबाग क्षेत्र के मकबूल गंज में स्थित ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा द्वारा संचालित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में भगवान् विश्वकर्मा जी की जयन्ती के अवसर पर रविवार को प्रातः हवन, पूजन व आरती तथा दोपहर में तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वकर्मा भक्तों समेत समाज के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को होने वाली "भगवान् विश्वकर्मा जयन्ती " इस ककुहास वंशी विश्वकर्मा मन्दिर में लगातार कई वर्षों से धूम धाम से मनाई जाती है तथा शाम को "प्रकाश उत्सव " एक हजार एक दीपक जलाकर मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनाथ विश्वकर्मा राष्ट्रीय उपनिदेशक विश्वकर्मा विकास परिषद, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा महामंत्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा, श्री राम शर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी (देवरिया) , महाबीर प्रसाद विश्वकर्मा - प्रचार मन्त्री, त्रिभुवन नाथ शर्मा, विजय कुमार शर्मा - पूर्व उपाध्यक्ष, अनुज विश्वकर्मा (झांसी) राजकुमार शर्मा - पूर्व महामंत्री/कोषाध्यक्ष, आशुतोष पांचाल आदि के साथ ही समाज के सैकड़ों लोग सम्मलित हुए ।
Post Comment