जिला चिकित्सालय में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
पीलीभीत 15 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). जिला चिकित्सालय तहसील सदर में तम्बाकू, धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर गुरूवार को विधिक साक्षरता अभियान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के डाक्टर ए.के मिश्रा, डाक्टर प्रतिष्ठा सिंह, डाक्टर आर.एस, यादव, डाक्टर हरपाल सिंह, सियाराम वर्मा अधिवक्ता, तहसीलदार विवेक मिश्रा, जिला चिकित्सालय के CMS डाक्टर रतन पाल सिंह सुमन, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सीमा अग्रवाल व सचिव चिरकुमारित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत ने धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध पर विचार व्यक्त किये।
शिविर का संचालन मनोज कुमार शर्मा ( P.L.V ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत द्वारा किया गया। जबकि शिविर में उपस्थित समस्त चिकित्सालय स्टाफ और P.L.V विपिन कुमार, मोहम्मद फिरोज , एस.यू खान, मोहम्मद माजिद, ऊषा पाल, खुशनुमा बी व NGO के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा भी भाग लिया गया।
शिविर का संचालन मनोज कुमार शर्मा ( P.L.V ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत द्वारा किया गया। जबकि शिविर में उपस्थित समस्त चिकित्सालय स्टाफ और P.L.V विपिन कुमार, मोहम्मद फिरोज , एस.यू खान, मोहम्मद माजिद, ऊषा पाल, खुशनुमा बी व NGO के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा भी भाग लिया गया।