मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास से मनायी गयी बसंत पंचमी
पीलीभीत 10 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री).स्थानीय कायस्थ भवन में आज वसंतोत्सव के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया। उपस्थित जनों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी पूजा अर्चना की।
कुमारी समृद्धि व वर्षा सक्सेना द्वारा मां सरस्वती की वंदना का वाचन किया गया। वहीं इस अवसर पर मनमोहन सक्सेना, करुणा शंकर सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना व अनिल कमल ने मां सरस्वती के मंत्रों सहित भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महेश नारायण प्रधान,सुशील बाबू सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, सुनील सक्सेना, कमल सक्सेना, सर्वेश सक्सेना, सुनील जौहरी,अविनाश चंद्रा, तुषार चंद्रा, संदीप सक्सेना, बृज बिहारी लाल सक्सेना,राकेश सक्सेना , वर्षा सक्सेना, सुधीर जौहरी, सुनीता जौहरी डॉ अमित सक्सेना, विशाल सक्सेना, विनोद सहित चित्रांश मौके पर मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं के आदान-प्रदान तथा मिष्ठान वितरण के उपरांत किया गया।