Breaking News

पनकी पड़ाव पर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से युवती समेत 3 घायल

कानपुर 11 फरवरी 2019. पनकी पड़ाव पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से आज एक युवती समेत 3 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। एक युवक के दोनों पैर उड़ गये है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेजा जहाँ सोनू की हालत नाजुक बनी हुई है।


 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पनकी पड़ाव के पास सोनू की वेल्डिंग की शॉप है। आज वेल्डिंग करने के दौरान सिलेंडर फट गया, इस हादसे में सोनू के दोनों पैर उड़ गये और कुछ दूर पर बैठी युवती मोनी और युवक जैकी गम्भीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेजा गया। जहाँ सोनू की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना वाले परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रोना पीटना मच गया, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।