मां की डांट से क्षुब्ध युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
कानपुर 12
फरवरी 2019. ग्वालटोली में मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने सोमवार को देर रात जहरीला पदार्थ
खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल
में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्वालटोली के धर्म खेड़ा निवासी प्राइवेट कर्मी मेवालाल की बेटी कोमल 17 वर्ष की थी। परिजनाें ने बताया कि रविवार देर शाम युवती परिजनों से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। खेत से घर आने में देरी होने पर मां गुड्डी ने उसे डांट दिया। जिसके बाद वह अपने कमरे चली गयी। इस दौरान युवती ने कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद कमरे में पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद परिजन युवती को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्वालटोली थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान से पता चला है कि मां की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।