पुलवामा हमला : आतंकियों को कीमत चुकानी पड़ेगी - मोदी
नई दिल्ली 15 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). पुलवामा हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने
कहा है कि आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी है और इसकी कीमत उन्हें चुकानी
पड़ेगी। पीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह हुई अहम बैठक के बाद
पाकिस्तान के खिलाफ पहला बड़ा कदम भी उठा लिया गया है। एक घंटे से ज्यादा
समय तक सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में पाकिस्तान को दिया गया
मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया गया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद
सुरक्षाबलों ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में छापेमारी की जा
रही है और सुरक्षाबल घटना से जुड़े सबूत खोजने में लगे हैं। आसपास के घरों
और दूसरी संभावित जगहों पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। वहीं,
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी सुरक्षाबलों और एजेंसियों के
साथ बैठक ली है। हमले की जांच में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा
गार्ड (एनएसजी) के विशेषज्ञों और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के
जांचकर्ताओं की टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर रवाना हो गई है।