कोआपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक में दो मिनट मौन रख कर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
पीलीभीत 16 फरवरी 2019. कोआपरेटिव बैंक परिसर में जीएम की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बैंक के सभापति एवं बैंक के अन्य अधिकारियों ने पुलवामा के वीर सपूतों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दुखद है | कोआपरेटिव बैंक परिवार की तरफ से वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हुए और शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गहरा शोक जताया गया। शोक सभा में सरोज श्रीवास्तव, जीएमआरसी भगवान सिंह, अखिलेश गुप्ता, गोविंद सिंह, सत्यपाल गंगवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।