कायस्थ सेवा समिति ने की पुलवामा हमले की कड़ी निंदा
पीलीभीत 16 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कायस्थ सेवा समिति ने एक आपात बैठक कर कड़ी निंदा की तथा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अनिल कमल ने कहा कि यह आतंकवादियों और उनके समर्थकों को शह देने की राजनीति का परिणाम है। उन्होंने भारतीय सेना तथा भारत सरकार से इस बर्बरता पूर्ण हमले का बदला लेने की भी अपील की। महेश नारायण प्रधान, राजेंद्र कुमार सक्सेना, सुशील बाबू, अवनीश सक्सेना, अविनाश चंद्रा सचिव, संदीप सक्सेना, विशाल सक्सेना सहित अन्य वक्ताओं ने आतंकियों के इस कायरता एवं बर्बरता पूर्ण कृत्य की निंदा करते हुए सेना व सरकार से मांग की। कहा कि अबकी बार सर्जिकल स्ट्राइक से ही काम नहीं चलेगा, इन्हें पूरी तरह से समाप्त ही करना पड़ेगा। शोक सभा में मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।