पुलवामा के शहीदों को पीलीभीत पुलिस ने मौन रह कर किया नमन
पीलीभीत 15 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर धर्म सिंह व रिजर्व पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं देश हित के लिए शहीद हुए उन वीर जवानों को कोटि कोटि प्रणाम किया गया।