गैंजेस क्लब में हुआ नवनिर्मित कार्ड रूम का उद्घाटन
कानपुर 16 फरवरी 2019 (पप्पू यादव). गैंजेस क्लब परिसर में नवनिर्मित कार्ड रूम का उद्घाटन आज योगेंद्र मोहन गुप्ता द्वारा किया गया। उद्घाटन से पूर्व क्लब कमेटी ने पुलवामा में शहीद सैनिकों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि भी दी। उद्घाटन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अजय कपूर एवं जे.के लोहिया उपस्थित रहे।
क्लब के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने कहा कि सैनिकों की शहादत से हम सब बहुत दुखी हैं और इस दुख की घड़ी में गैंजेस क्लब परिवार शहीदों के परिजनों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब शहीदों के परिवार के साथ सहानुभूति रखता है और आवश्यकतानुसार उनकी मदद के लिए क्लब के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर विजय कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि क्लब लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। क्लब का कार्ड रूम बहुत ही आकर्षक व आधुनिक है, इस अवसर पर क्लब के जनरल सेक्रेटरी प्रीतम मल्होत्रा, प्रबंध कमेटी के सदस्य नवीन मल्होत्रा एवं अरुण बाबा के अतिरिक्त क्लब के जी.एम मोहित अवस्थी आदि उपस्थित रहे।