पटना घोसियारी में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर
बहराइच 18 फरवरी 2019. आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पटना घोसियारी में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के माध्यम से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नीति आयोग अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन-धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में लोगो को जोड़ा गया।
शिविर में 55 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा 05 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किया गया। इसके अतिरिक्त साक्षरता शिविर के दौरान खाता खोलकर अटल पेंशन योजना से भी ग्रामीण महिलाओं को लाभान्वित किया गया तथा बैंक मित्र राजीव कुमार भारती द्वारा स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों का व्यक्तिगत बचत खाता खोलकर बीमा किया गया।
इस अवसर पर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी राहुल सिंह, नीति आयोग से विनय शर्मा, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक नर्सिगडीहा शाखा के प्रबन्धक रामचन्द्र यादव, नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता केन्द्र बहराइच के प्रभारी जगतराम, टीसीएल संस्था की समन्वयक नीरजा, प्रियदर्शीनी, लक्ष्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।