पनकी में दिन-दहाड़े घर में हुई लाखों की चोरी
कानपुर 19 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी रतनपुर कॉलोनी में रहने वाले सरवन सिंह चौहान परिवार समेत 817 / 876 रतनपुर कॉलोनी में रहते हैं। सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े इनके घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की और फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस छान-बीन करने में जुटी है।
सरवन सिंह चौहान ने बताया कि मैं और मेरा बेटा दोनों लोग फजलगंज में प्राइवेट नौकरी करते हैं। हम दोनों लोग ड्यूटी पर थे व मेरी पत्नी विटान देवी और मेरी बहू दोनों लोग बाजार सब्जी लेने गयी थी। शाम लगभग 5 बजे यह लोग सब्जी लेने गई थी। उसी वक्त चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों का जेवर व 22 हजार नगदी लेकर फरार हो गये। जब मैं ड्यूटी से आया तो मैंने अपने किरायदारों से पूछा तो वह भी मौके पर नहीं थे। तभी हमने 100 नंबर पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर परिजनों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।