Breaking News

वैभव श्रीवास्तव बने पीलीभीत के नए जिलाधिकारी

पीलीभीत  21 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा का आज शासन ने तबादला कर दिया, उन्हें लखनऊ में विशेष सचिव परिवहन बनाया गया है। जबकि वैभव श्रीवास्तव को पीलीभीत जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। चुनाव के चलते तबादलों की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं।


आज अंतिम सूची जारी हुई जिसमें पीलीभीत जिले में भी बड़ा परिवर्तन किया गया। डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने गत वर्ष 20 मार्च को पीलीभीत का कार्यभार ग्रहण किया था। वेेे जनपद में 11 महीनेे का कार्यकाल ही पूरा कर पायेे। हालांकि इतने कम समय में ही उन्होंने काफी अधिक ख्याति अर्जित कर ली। नवागत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव लखनऊ में परिवहन विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे। वहां से ही उन्हें पीलीभीत जनपद का जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है।