फसल नष्ट देख किसान को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
कानपुर 21 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी किसान राहुल पासी (22) अपने पिता रमेश पासी के साथ खेती-किसानी कर परिवार में तीन छोटे भाईयों और मां का भरण पोषण करता था। रमेश के पास ज्यादा खेती ना होने के कारण गांव में ही कुछ लोगों से पटाई व बलकट पर खेती लेकर किसानी करता था।
इस बार राहुल ने चार बीघा मटर बोई हुई थी जो आवारा जानवरों द्वारा नष्ट हो जाने से परेशान था। बृहस्पतिवार को खेत गया और फसल नष्ट देख गश खाकर गिर गया। आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे और उसे उठाकर गांव लाए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया की मटर बोते समय मंडी में आढ़तियों से पैसा लेकर हम लोग बीज और खाद खरीदते हैं फसल बर्बाद हो गई जिससे आढ़तियों का कर्ज भी नहीं वापस हो सकता। जिसकी वजह से राहुल परेशान था और आज खेत पर गया तो वहीं गिर गया। जब तक हम लोग पहुंचे तब उसकी मृत्यु हो चुकी थी।