सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
कानपुर 22 फरवरी 2019. छत्रपति साहु जी महाराज यूनिवर्सिटी में बीपीएड और एमपीएड की परीक्षा देरी से कराने को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और कानपुर यूनिवर्सिटी की वीसी के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना था अगर परीक्षा कराने का निर्णय जल्द नहीं आया तो वह सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
हंगामे के दौरान छात्र-छात्राओं ने वी.सी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, छात्रों ने बताया कि अगर परीक्षा लेट होगी तो उनकी आयु को देखते हुए उनको नौकरी नहीं मिल पाएगी। जिस कारण उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा। उनका कहना था कि अगर वीसी द्वारा परीक्षा कराए जाने पर निर्णय जल्द नहीं लिया गया तो वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे और वी.सी की तानाशाही रवैया को लेकर उनकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे। हंगामे के दौरान कल्याणपुर थाने का काफी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।