Breaking News

धूमधाम से मनाया गयी आज का कानपुर समाचार पत्र की पांचवीं वर्षगांठ

कानपुर 22 फरवरी 2019. सिविल लाइन्‍स स्‍िथत पदम टावर में गुरूवार को हिन्दी दैनिक आज का कानपुर की 5वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियशन (आईरा) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम, नेशनल ह्यूमन राइट्स के उस्मान भाई, हास्य कलाकार अन्‍नू अवस्थी, कैंट विधायक शोहेल अंसारी, मेयर प्रमिला पांडे, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, कानपुर प्रेस क्लब के इखलाक जी, ब्रजेश दीक्षित एवं आईरा की प्रदेश, मंडल व जिला टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।


आज का कानपुर के सम्पादक डा. इकबाल अहमद ने कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दीप प्रज्वलन द्वारा श्रधांजलि देकर किया। इसके उपरांत सभी आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने आज का कानपुर की टीम को 5वीं वर्षगांठ की बधाई दी व पारदर्शी पत्रकारिता करने का संदेश देते हुए कानपुर को वर्तमान जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु मुहिम चलाने की गुजारिश की। कार्यक्रम के दौरान ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारी उस्मान अली ने अपने वक्तव्य में सभी पत्रकार साथियों से पारदर्शी पत्रकारिता  की अपील करते हुए कानपुर को विश्व में अलग पहचान दिलाने की बात कही। कार्यक्रम में सभी विशिष्ठ अतिथियों सहित आईरा के पदाधिकारियों को स्‍मृति चिन्‍ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।