Breaking News

कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी ने पकड़े दो शातिर लुटेरे

कानपुर 22 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस द्वारा आज दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा गया। जिनके नाम क्रमशः विजय पासवान पुत्र स्व० मुन्ना निवासी राखी मण्डी झोपड़पट्टी थाना रायपुरवा कानपुर नगर और गुलफाम पुत्र सत्तार नि० अमरौता थाना सुल्तानपुर उन्नाव हैं ।


पकड़े गये लुटेरों के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 40000 रुपये, नगद 4900 रूपये व 230 ग्राम नशीला पाउउर बरामद कर जेल भेज दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष राम मोहन राय ने जानकारी दी कि पकड़े गये अभियुक्त पूर्व में भी थाना स्थानीय से जेल जा चुके हैं और ट्रेनों में घात लगाकर चोरी को अंजाम देते हैं।