दक्षिण महिला मोर्चा ने चलाया कमल ज्योति संकल्प अभियान
कानपुर 27 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी दक्षिण महिला मोर्चा द्वारा कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत सभी बूथों पर दक्षिण जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा तिवारी की अध्यक्षता में घर घर जाकर कमल दीपक जलाया गया। साथ ही निज निवास बर्रा दो बूथ संख्या 191 पर भी सभी के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। साथ ही पुलवामा में शहीद हुये वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी।
आज का यह कमल दीपक सभी ने विजय दिवस के रूप में भी मनाया, 2019 में फिर से मोदी सरकार हो ऐसा संकल्प सभी बहनों ने लिया। लाभार्थियों से मिले, सब से बात की, माननीय मोदी जी की योजनाओं की चर्चा भी हुई। लाभार्थी कंचन वर्मा और गुड्डी ने बहुत खुशी जाहिर की और चाहती हैं हमेशा के लिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहें। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में भीमनगर बस्ती हरदेव नगर व कई वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में संगीता शर्मा, मीडिया प्रभारी सौम्या चौहान, अनीता सिंह, निर्मला पांडेय, देव रती, कांति विश्वकर्मा, ममता, रामकली, स्नेह लता मिश्रा, जसपाल कौर, निशा तिवारी, अंजू पांडे, मंजू चौहान, कल्पना, अरशी सुल्तान, गुड्डी सविता, पिंकी, सुनीता, विक्रम, जितेन्द्र सिंह, सरवन शर्मा आदि मौजूद रहे।